-ओत्तो रेने कास्तिलो
हिटलर ने कहा था 1935 में कि
“नाजी जर्मनी
हजार सालों तक कायम
रहेगा”
ठीक दस साल बाद
क्या कहा था हिटलर ने
बर्लिन के खंडहरों
तले?
कुछ ही साल बाद
डलेस महोदय ने
एक विराट ट्रेक्टर
की तरह घड़घड़ाते हुए
कहा “यह दशक देखेगा
साम्यवादी गुलामी का
अंत.”
कुछ ही वर्षों बाद
यूरी
गगारिन ने क्या किया
जब अमरीका के विस्तीर्ण सागर और
विस्तृत भूभाग के ऊपर असीम आकाश से
उसने मानवता को बधाई सन्देश दिया?
टॉमस मान सही थे
जब उन्होंने कहा कि
“साम्यवाद-विरोध
बीसवीं सदी की
सबसे मजाकिया तरकीब
है.”
फिर भी
उनके स्वार्थ
उनका मुनाफा
जारी है धूमधाम से
जारी है कत्लोगारत
आज भी.
No comments:
Post a Comment